इस राज्य में भरे जाएंगे असिस्टेंट टीचर के 5500 पद, भर्ती से जुड़ी हर जानकारी के लिए देखें...

By: RajeshM Sat, 30 Dec 2023 5:50:26

इस राज्य में भरे जाएंगे असिस्टेंट टीचर के 5500 पद, भर्ती से जुड़ी हर जानकारी के लिए देखें...

असम के प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने असिस्टेंट टीचर पदों पर भर्ती निकली है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार DEE असम की आधिकारिक वेबसाइट dee.assam.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 जनवरी को सुबह 10 बजे शुरू होगी और 2 फरवरी को बंद हो जाएगी। इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 5500 पदों को भरा जाएगा। इसके तहत यूपी स्कूलों के असिस्टेंट टीचर, साइंस टीचर और हिंदी टीचर के 1750 और एलपी स्कूल के असिस्टेंट टीचर के 3800 पद खाली हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता

जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें असम का स्थायी निवासी होना चाहिए, जो असम शिक्षक पात्रता परीक्षा (एटीईटी)/केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में योग्य हों। एटीईटी और सीटीईटी दोनों उम्मीदवारों की भाषा-I या भाषा-II उस स्कूल के शिक्षा के माध्यम से मेल खाएगी जिसमें उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है।

ये है आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और अनारक्षित श्रेणी के लिए 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। भूतपूर्व सैनिकों के लिए 42 वर्ष, ओबीसी/एमओबीसी के लिए 43 वर्ष और एससी/एसटी (पी)/एसटी (एच) के लिए 45 वर्ष और 1 जनवरी 2023 तक विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए 50 वर्ष।

ऐसे होगा चयन

असिस्टेंट टीचर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के दौरान ओबीसी, एमओबीसी, एससी/एसटी(पी)/एसटी(एच), पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के आरक्षण को ध्यान में रखा जाएगा।

मिलेगा इतना वेतन

जिन उम्मीदवारों का चयन असिस्टेंट टीचर के पदों पर किया जाएगा, उन्हें हर महीने 14000 रुपए से 70000 रुपए तक की सैलरी मिलेगी। सैलरी के साथ उन्हें अलाउंस भी दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटdee.assam.gov.inपर जाना होगा।
- फिर होम पेज पर दिखाई दिए गए “Apply Online for the post of Assistant Teacher” लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म तक पहुंचना होना।
- जब आवेदन फॉर्म खुल जाएं उम्मीदवारों को इसे भरना शुरू करना होगा।
- मांगी गई जानकारी भरने के बाद उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट्स को सही साइज में स्कैन कर अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आवेदन फीस भरनी होगी और फॉर्म को सबमिट करना होगा।
- आप चाहें तो भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# UP पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर के 930 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से करें आवेदन, मिलेगी यह सैलरी

# दही वाले टिंडे के लिए आनाकानी नहीं करेंगे बच्चे, इन्हें खाकर हर शिकायत हो जाएगी दूर #Recipe

# 2 News : ‘दुल्हनिया’ के तीसरे पार्ट के लिए तैयार हैं वरुण-आलिया, जानें-कब रिलीज होगा ‘कल्कि 2898 एडी’ का ट्रेलर

# PM मोदी का अयोध्या दौरा, रोड शो, किया पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, दिखाई 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को झंडी

# दिल्ली राजस्थान समेत कई उत्तर भारतीय राज्यों में कोहरे का कहर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com